(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखनऊ जोन की अन्तर्जनपदीय कबड्डी क्लस्टर ( महिला/पुरूष) ( कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग एवं खो-खो) प्रतियोगिता-2024 का आयोजन दि0 27.09.2024 से 29.09.2024 तक रिजर्व पुलिस लाइन्स, खीरी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की कुल 11 टीमों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.24 को हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नवत है। -पुरुष खो-खो टीम
विजेता- लखीमपुर
उपविजेता- लखनऊ
महिला खो-खो टीम
विजेता- लखनऊ
उपविजेता- लखीमपुर
कबड्डी महिला टीम
विजेता- लखनऊ
उपविजेता- लखीमपुर