(न्यूज़- राजीव गोयल)
पलियाकलां (खीरी) महेशपुर रेंज के अंतर्गत ग्रंट लंदन पुर के मजरा पन्नापुर में खेत में उड़द की फसल काटने गये किसान विपिन कुमार पुत्र दिनेश कुमार पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया।
विपिन कुमार जब कठिना नदी के पास खेत में उड़द की फसल काट रहा था कि तभी अचानक बाघ ने विपिन कुमार पर पीछे से हमला बोल दिया।जिससे विपिन के पीठ, गले व सीने पर घाव हो गए। साथ में कई लोग होने के कारण शोर मचाने पर बाघ वहा से भाग गया। तत्काल विपिन को सीएचसी गोला मे भर्ती कराया गया।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
हलांकि वन विभाग लगातार बाघ को पकड़ने के लिये कई प्रकार के प्रयास कर रहा है लेकिन बाघ वन विभाग की पकड़ से हमेशा की तरह लुका छुपी खेलता नजर आ रहा है।