(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय में 27/09/2024 को सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में आत्म निर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में डा० राजेश कुमार यादव एवं डा० वसीम खान प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक विश्राम, आकर्ष विश्वकर्मा, नवीन कुमार घोखे राम परविन्दर राना एवं अशोक का योगदान रहा। प्रतियोगिता प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें बीए की छात्रा मुस्कान कुमारी ने प्रथम स्थान, बीकॉम की अजरा खातून ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान बीए की प्रिया गुप्ता एवं बीकॉम के वंश वर्मा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।