(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 29(3) एवं उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली 2014 के नियम- 07 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा गन्ना विभाग की समस्त निर्वाचन योग्य सहकारी गन्ना विकास समितियों की प्रबंध कमेटी के निर्वाचन की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।आज सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया में प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक डेलीगेट के 109 पदों पर नामांकन दाखिल किए गए । नामांकन प्राप्त खरीदने व जमा करने की आज की ही तारीख थी। काफी भीड़ रही चुनाव अधिकारी राम जन्म व सहायक चुनाव अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह नामांकन पत्रों के दाखिल करने की व्यवस्था में पूर्ण रूप से लग रहे। इस प्रक्रिया में कहीं पर कोई गड़बड़ी न हो सके इस हेतु चुनाव अधिकारियों के साथ ही उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ,तहसीलदार पलिया आरती यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव व कोतवाल एम बी तिवारी दल बल के साथ व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। इसलिए आज शांतिपूर्वक नामांकन हो सका। पलिया गन्ना विकास समिति में आज 109 पदों के लिए 235 नामांकन दाखिल किए गए। हैं।