(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 25 सितंबर। बुधवार सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम संग ब्लॉक ईसानगर अंतर्गत संविलियन विद्यालय जसवंतनगर व प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद, बीडीओ नीरज दुबे, बीईओ अखिलानंद राय मौजूद रहे।
सर्वप्रथम डीएम 08.40 बजे ईसानगर ब्लॉक के संविलियन विद्यालय जसवंतनगर पहुंची, जहां उन्होंने कक्षा तीन के छात्र अभिषेक से हिंदी की पंखुड़ी पुस्तक पढ़वाई। पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ने पर अभिषेक की सराहना करते हुए तालियां बजवाई। बच्चों से स्कूल में खेलकूद गतिविधियों की जानकारी ली, निर्देश दिए कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों पर भी ध्यान दे।
डीएम ने शिक्षिका से विद्यालय निपुण ग्रेडिंग पूछी। शिक्षिका ने बताया कि वर्तमान में ग्रेड-बी में है। निर्देशित किया कि इसे ए ग्रेड में लाने हेतु संकल्पित होकर काम करें। रिवीजन के नियत दिवसों पर रिवीजन कराने की बच्चों से भी पुष्टि की। कक्षा सात के दिव्यांग छात्र हिमांशु, कक्षा 8 के छात्र नागेंद्र की रीडिंग स्किल का परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों बच्चों को क्लास में आगे बैठाने हेतु निर्देशित किया। कक्षा चार की क्लास में पीछे बैठी गुड़िया व निशा से फुलवारी नामक पुस्तक पढ़वाई। शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका व शिक्षक डायरी का अनिवार्यता से दैनिक प्रयोग करने और बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के शिक्षकों को निर्देश दिए। नन्हे मुन्हे बच्चों से स्नेहिल संवाद करते हुए उन्हें चॉकलेट्स का वितरण किया।
डीएम ने रसोई कक्ष पहुंचकर रसोईया से जाना कि कितने बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सोयाबीन की गुणवत्ता भी परखी। निर्देश दिए कि भोजन बनाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
*पीएस हरदासपुर में डीएम ने बच्चों से सुने पहाड़े, बजवाई ताली*
*निरीक्षण में खराब मिली ट्यूबलाइट, प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब*
ब्लॉक ईसानगर के प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/एआरपी की क्लास में ट्यूबलाइट खराब होने पर नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण तलब करने की निर्देश दिए।
डीएम ने उपस्थिति पंजिका से बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन किया। बच्चों से पहाड़े सुने, सही सुनाने तालियां भी बजवाई। इस दौरान उन्होंने पूरी क्लास के बच्चों से सामूहिक 12 का पहाड़ा भी सुना। विद्यालय की वर्तमान निपुण ग्रेडिंग बी से ए में लाने के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा भरी। डीएम ने बच्चों को हाथ साफ कर भोजन करने, उठने के बाद और सोने से पहले ब्रश करने के फायदे बताकर इसे दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।
डीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों के शैक्षिक हित में तीन दिवस के अध्ययन के उपरान्त पढ़ाए गए पाठों का रिवीजन कराया जाना बेहद जरूरी है, ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ाई गई सामग्री को गहराई से आत्मसात कर सके। पीयर लर्निंग के माध्यम से छात्रों की दक्षता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मिड डे मील में मीनू के अनुसार रसोइया द्वारा तहरी तैयार की जाती मिला। उन्होंने सोयाबीन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान उन्होंने शौचालय की क्रियाशीलता भी जांची।