(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) शासन ने नगरीय निकायों में जन समस्याओं के निर्धारण के लिए नगरीय सुविधा दिवस का आयोजन किया गया है नागरीय सुविधा दिवस हर न महीने के अंतिम मंगलवार को होता है। शासन के निर्देश पर जन। शिकायतों के निस्तारण हेतु नगर पालिका परिषद पलिया कलां के पालिका सभागार में नगरीय समाधान दिवस का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। इसमें कुल दो शिकायतें हैं और जिनके निस्तारण किया किए जाएगा।