(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)नगर व्यापार मंडल पलिया तथा पलिया नगर की अन्य समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से निदान हेतु दशकों से शारदा ,सुहेली में भारी मात्रा में नेपाल से पानी आने के कारण क्षेत्र के व्यापारियों किसानों व आम जन को जीवन यापन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोसी नेपाल राष्ट्र के जिला कंचनपुर से निकलने वाली नदियों में भुझेला ,चौधर, सुनबरा, राधा, पथरिया, स्याली, बनरा, बंद नदियों व अन्य कई बड़े नालों से बनबसा बैराज की डाउन स्ट्रीम में भारी मात्रा में पानी का बहाव 03 साइफन डालकर बनबसा बैराज से 150 क्यूसिक की जो नहर1928में नेपाल के बेलडांडी तक आई थी उसको, चाइना कोरिया सरकार की आर्थिक सहायता से बैलोरी पुनर्वास तक बढ़ा देने तथा उक्त नदियों व नालों का प्रवाह वेटलैंड एरिया व नेपाल की झीलों में जाता था । उसको प्रकृतिक प्रवाह में नये बदलाव करने से पीलीभीत लखीमपुर खीरी ,सीतापुर की अनेक तहसीलें भारी बाढ़ को झेल रही है। मुख्य अभियंता शारदा व बाढ़ मंडल के उच्च अधिकारियों अधीक्षण अभियंता द्वारा केवल बनबसा बैराज के डिस्चार्ज के आधार पर बाढ़ सुरक्षा योजनाएं दशकों से बनाए जाने पर तीन जिलों की बर्बादी होना बताया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश 8. 12. 2009 के अनुपालन में गठित अंतर्विभागीय समिति की संस्तुतियों पर 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन व केंद्र सरकार एवं जनता को गुमराह किया जाता है। सरकार से मांग की गई है यथा शीघ्र बनवसा बैराज की डाउनस्ट्रीम में पीलीभीत से सीतापुर तक सर्वे मॉडल स्टडी करा कर बाढ़ की स्थाई समाधान योजना बनाएं तथा नेपाल के इस पानी को शामिल किया जाए तथा सुहेली नदी पर बने निष्प्रयोज्य बैराज के फाटक हटाकर सुहेली साइफन गजियापुर को अतिक्रमण हटवाकर नदी का प्राकृतिक प्रवाह बहाल किया जाए । क्योंकि चार दशक बीत जाने के बाद भी 24 बैरल का सुहेली साइफन चालू नहीं हो सका है क्योंकि उसकी अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम में अनाधिकृत कब्जा है पलिया नगर की बाढ़ समस्याओं को लेकर के पलिया नगर व्यापार मंडल एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने माहौर वैश्य धर्मशाला के महात्मा गांधी सभागार में एक आम सभा की। और उसमें विभिन्न विचारको ने अपने विचार व्यक्त किए मुख्य रूप से नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा पलिया व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा पलिया व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप बंसल विभिन्न संगठनों के संगठन बस यूनियन के पदाधिकारी सतविंदर पाल सिंह बॉबी, आलोक मिश्रा, रवि गुप्ता पलिया क्षेत्र बचाओ अभियान सुखवंत सिंह ,इंद्रपाल चौहान रोटरी क्लब मंझगई के व्यापार संगठन के अन्नू लाल राजेश भारतीय एडवोकेट सचिव (पीलीभीत, खीरी, सीतापुर पर्यावरण बाढ़ कटान सुरक्षा फाउंडेशन) सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । व्यापार मंडल में उपस्थित सभी लोगों ने निश्चय किया इस संबंध का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा और उस पर भी कोई कार्यवाही नही होती है तो व्यापार मंडल पलिया अग्रिम कार्यवाही करेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *