(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जूलूस को शान्ति पूर्वक संपन्न कराए जाने पर संपूर्णानगर थाना प्रभारी निराला तिवारी एवं पूरे स्टाफ को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज बड़ी शानो शौकत के साथ किया गया था कड़ी धूप में शासन व प्रशासन के आला अधिकारी एवं संपूर्णनगर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ जुलूसे मोहम्मदी की चौकसी व्यवस्था में लगे रहे । समापन होने तक कड़ी धूप में अपनी अपनी ड्यूटी को निभाया । पुलिस की चाक चौकसी की व्यवस्था को देखकर रजा जामा मस्जिद के सदर शमीम अहमद पूर्व सदर शमशाद खान क्षेत्र के कई बार समाज सेवा में सम्मान पाने वाले संपूर्णानगर के समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर आई ए खान, गुलाम रसूल, असलम कुरैशी आदि लोगों ने थाना स्टाफ़ को सम्मानित किया तथा डा ख़ान ने सभी का आभार एवंम धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि संपूर्णानगर पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ही हमारे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
इस मौक़े पर थाना स्टाफ़, क्षेत्रवासी एवम् पत्रकार गण मौजूद रहे।