(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी)आज 22.09.2024 को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत दुधवा पर्यटन परिसर में “विश्व गैण्डा दिवस” का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उपनिदेशक दुधवा डॉ रंगा राजू टी के मार्ग निर्देशन में धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, राजपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी, सठियाना रेंज, रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि, अपूर्व गुप्ता, जीव वैज्ञानिक, दुधवा, विपिन सैनी, आउट रीच पोग्रामर दुधवा, राधेश्याम भार्गव, सहायक परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, गुरुजन महावत, चाराकटर एवं अन्य फील्ड स्टाफ आदि मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र द्विवेदी वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर द्वारा सर्व प्रथम आयोजन के दौरान उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया गया तथा “विश्व गैण्डा दिवस के अवसर पर नैण्डा के पारिस्थितकी तंत्र में महत्व एवं उनके सुरक्षा प्रबन्धन पर प्रकाश डाला आयोजन के दौरान उपस्थित सभी लोगों को वन एवं कन्य जीव सुरक्षा हेतु जागरूक / प्रेरित करते हुयें वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। विश्व गैण्डा दिवस के अवसर पर दुधवा पर्यटन परिसर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कराया गया। उक्त आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त विजयी टीमों को दुधवा वन परिवार द्वारा पुरस्कृत कर ,सम्मानित किया गया। तथा राजकीय हाथियों को रेस्क्यू करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इसी क्रम में कार्यक्रम के समापन के दौरान धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों, गुरुजन व कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को धन्यवाद व्यक्त करते हुये हाथियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दैनिक महावतों / चाराकटरों को पुरस्कृत किया गया एवं गैण्डों के सरक्षण व हाथी रेस्क्यू में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारी को हार्दिक बधाई दी गयी। यह जानकारी डॉक्टर रंग राजू टी उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी ने दी।