जैसा कि हम सब देख और भुगत रहे हैं कि हमारा क्षेत्र भीषण बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ कटान की तबाही के बीच गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों की जेब खाली है, जिससे बाजारों में भी सन्नाटा पसरा है। हम लोग अपने बच्चों की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं, इलाज की जरूरत पड़ने पर आम इंसान, व्यापारी और किसान बेहद परेशान हैं और महंगे ब्याज पर कर्ज लेकर काम चला रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम सभी पलिया क्षेत्रवासियों को एक जुट होकर इस विकराल समस्या के समाधान की रणनीति तय करनी होगी, ताकि अपने क्षेत्र को बचाया जा सके। समस्या के समाधान पर विचार एवं आगे की रणनीति पर चिंतन के लिये दिनांक 24.09.2024 दिन मंगलवार समय प्रातः 11:00 बजे- स्थान माहौर वैश्य धर्मशाला, पलियाकलाँ में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी क्षेत्रीय नागरिकगण शिक्षण संस्थायें, किसान, व्यापारी, सामाजिक व आध्यात्मिक संगठनों एवं प्रधान संघ पलिया से आग्रह है कि जनहित में अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने के लिये सहभागिता सुनिश्चित करें। जय हिंद ! अनूप मिश्रा (अध्यक्ष) 94151 66 196- अनिल वर्मा (कोषाध्यक्ष) 94151 66 042 संदीप बंसल (महामंत्री) 91401 74908