(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 21 सितंबर। किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला,दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय कैंपों की 20 सितंबर से ब्लाक लखीमपुर से शुरुआत हुई।

डीएम के स्तर से जारी रोस्टर के अनुसार शुक्रवार से बीडीओ (सदर) ज्ञानेंद्र सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम की अगुवाई में ब्लाक लखीमपुर के अटल सभागार में कैंप की शुरुआत हुई, जो शनिवार को भी चला। इस कैंप में लाभार्थियों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का निदान भी कराया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिलेभर में पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन हेतु कतिपय लाभार्थी विभिन्न कारणों से जिनकी पेंशन नहीं आ रही है, परेशान रहते हैं। कुछ लाभार्थियों का आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त कतिपय त्रुटियां होने के कारण पीएफएमएस रिस्पान्स प्राप्त न होना, आधार
ऑथेन्टिकेशन, आधार सीडिंग, डीबीटी न होना एवं सत्यापन के दौरान जीवित रहते हुए भी मृतक दर्शाकर उनकी पेंशन रोक दिया जाना आदि विभिन्न कारणों से उनकी पेंशन सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में नहीं आ रही है। ऐसे लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित निदान, निराकरण कराये जाने के लिए ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन जरूरी संसाधनों के साथ कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार अपने विकासखंड में पहुंचकर पेंशन प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कराए।

*इन तिथियों में लगेगा ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय कैंप*
ब्लॉक नकहा में 23 व 24 सितंबर, फूलबेहड़ 25 व 26 सितंबर, बेहजम 27 व 28 सितंबर, मितौली 30 सितंबर व एक अक्टूबर, मोहम्मदी 03 व 04 अक्टूबर, पसगवां 05 व 07 अक्टूबर, कुम्भी 08 व 09 अक्टूबर, बांकेगंज 10 व 11 अक्टूबर, बिजुआ 14 व 15 अक्टूबर, ईसानगर 16 व 17 अक्टूबर, धौरहरा 18 और 21 अक्टूबर, रमियाबेहड़ 22 व 23 अक्टूबर, पलिया 24 व 25 अक्टूबर, निघासन 26 व 27 अक्टूबर।

*कैंपों के सफल आयोजन को इन अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी*
डीएम ने सभी संबंधित ब्लॉकों के बीडीओ के साथ-साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम को ब्लॉक लखीमपुर, बेहजम, पसगवां, बिजुआ, रमियाबेहड़, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर को फूलबेहड़ मोहम्मदी, बांकेगंज, धौरहरा, निघासन और जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव को नकहा मितौली, कुंभी, ईसानगर, पलिया में आयोजित कैंपों के पर्यवेक्षक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इन कैंपों के लिए एडीओ (समाज कल्याण) व एडीओ (कृषि) को नोडल अधिकारी नामित किया और कैंपों के गांव-गांव में व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी के रूप में एडीओ पंचायत को सौंपी गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *