ओमप्रकाश ‘सुमन’
पलिया कलां (खीरी )गन्ना विकास परिषद में चल रहे 10 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन एवं शिकायत निवारण मेले में सातवें दिन बड़ी संख्या में गन्ना किसान पहुंचे उन्होंने अपने गन्ने का सर्वे व सट्टा देखा।
मेले में घोषणा पत्र भरने के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं किसानों ने अपने अभिलेख दिखाकर घोषणा पत्र ऑनलाइन कराया। मेले में कृषि रखवा ,बेसिक कोटा की जानकारी मेले में दी जा रही है। अगर कोई कमी है तो उसे दूर कराया जा रहा है ।घोषणा पत्र ठीक होने पर आगामी पेराई सत्र के दौरान किसानों को पर्चियां मिलने की समस्या नहीं होगी ।13 सितंबर से लगातार मेला सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चल रहा है ।मेला 23 सितंबर तक चलेगा ।इसमें दी गई शिकायतों का परीक्षण कर ऑनलाइन संशोधन किया जाएगा।
जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिए दो काउंटर खोले गए हैं सदस्यता के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर है ।सीजन के दौरान किसानों को समस्या ना हो इसके लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है ।मेले के आयोजन में गन्ना विकास परिषद के साथ-साथ बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।