(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) कार्यवाहक कमांडेंट, विजयेन्द्र कुमार, उप-कमांडेंट के निर्देशानुसार 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ने दिनांक 18.09.24 को सीमाचौकी सुमेरनगर के अंतर्गत ग्राम-घोला में स्थानीय ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सा/ स्वास्थ जाँच हेतु डॉ शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस पशु चिकित्सा शिविर में स्थानीय 26 ग्रामीणों के 117 पशुओं का इलाज किया गया | स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाने की सराहना की और इस तरह के समय-समय पर शिविर लगाने हेतु अनुरोध किया।
इस मौके पर डॉ शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा) ने कहा कि एस.एस.बी हमेशा सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को समय समय पर प्राथमिक पशु चिकित्सा पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है ।