(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर- भगवान श्रीकृष्ण जी के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल जी को समर्पित धार्मिक आस्था के प्रतीक जल विहार मेले का आयोजन अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर किया गया। इस वर्ष 162 वें मेले का आयोजन बडे़ हर्षोल्लास के साथ गांव भानपुर गोपालापुर थाना खीरी में किया गया। जिसमें गांव वालों के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने शिरकत की। मेले में श्री कृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया। जिसने लोगों को आनन्द विभोर किया। मेला आयोजक ग्राम भानपुर पोस्ट गोपालापुर थाना व जिला खीरी पं. पंकज कुमार शुक्ला पुत्र खुशीराम शुक्ला ने बताया कि अन्नत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित जल विहार के मेले का कई दशकों से आयोजन मेरे पूर्वजों के द्वारा कई पीढ़ियों से कराया जा रहा है। इस वर्ष 162 वें मेले का आयोजन कराया गया। जिसमें गांव लोगो के साथ हजारों की संख्या में सम्मलित हुये एवं कृष्णमय होकर मेले के विभिन्न कार्यक्रमों का आनन्द लिया। मेले में मंगलवाल को अपराह्न 2 बजें भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप श्री लड्डूगोपाल जी का सिंहासन मेले के लिए उठाया गया। जिसे गांव से लगभग 600 मीटर दूर स्थित मेला मैदान अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचा गया, जहां मेला लगा होता है। वहां श्री कृष्ण जी के द्वारा राक्षसी पूतना वध, वकासुर वध के साथ राक्षस महाबली कंस का वध का सजीव चित्रण किया गया। जिसके पश्चात सूर्यास्त होने पर सिहांसन को घर के शिव मंदिर पर बाजों के साथ वापस लाया गया। जहां रात्रि 08 बजें से भगवान का पंचामृत से महाभिषेक, षोडसचार पूजन, भव्य महा आरती, छप्पन भोग का भोग एवं भण्डारा हुआ जिसके पश्चात् रात्रि 10 बजें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लोगो के मनोरंजन हेतु सम्पन्न हुआ। मेले में अजय शुक्ला, विजय शुक्ला, सिद्धार्थ बाजपेयी, दीपक पांडेय, सुरेन्द्र के साथ ही गावं के निम्न लोगों सत्य विजय वर्मा, हरीश वर्मा, मास्टर दादा, रामपाल, वर्मा उत्तम कुमार, बहादुर, गणेश कुमार, अनिरुध कुमार, अजय कुमार, मटरु कुमार, रोहित ने मेले को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *