(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)सीबीएसई क्लस्टर खेलने गए श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महंगापुर ,लखीमपुर खीरी के छात्र कानपुर स्टेट लेवल टूर्नामेंट वॉलीबॉल जहां टोटल 38 टीम के प्रतिभागियों ने इसमें शिरकत की थी उसमें से 6 टीमों को हराकर आगे की तरफ बढ़ते गए। क्वार्टर फाइनल में अजमानी इंटरनेशनल लखीमपुर खीरी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। एस केडी अकैडमी वृंदावन लखनऊ को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया और फाइनल टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल को हराकर प्रथम विजेता बने। श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कोच सुनील कुमार , प्रधानाचार्या दीपा चौहान प्रबंधक तीरथ सिंह जी उप प्रबंधक सरबजीत सिंह, गुरमीत प्रधान , गुरदीप सिंह जी ,डॉ सुखविंदर सिंह , प्रधान धलवंत सिंह एवं जसवंत प्रधान द्वारा बधाई दी गई। अध्यक्ष संत बाबा गुरनाम सिंह के आशीर्वाद से जीत हासिल की।