(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने तहसील सदर व ब्लॉक फूलबेहड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव गूम पिपरा पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी कुशलता जानते हुए सरकार से प्रदान की जाने वाली मदद के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने मदद मिलने की पुष्टि की। ग्रामीणों ने बाढ़ के बाद शारदा नदी की सिल्ट सफाई की मांग की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंत्री के समक्ष डूबक्षेत्र की वर्णित परिस्थितियों को रेखांकित किया। खाद्यान्न किट में 28 आइटम शामिल हैं, जिनका वितरण प्रभावित परिवारों को किया जा रहा है। एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों और प्रभावित क्षेत्रों में प्रदान की जाने वाली मदद के संबंध में जरूरी जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य में लगा है। प्रदेश के हरेक नागरिक का जीवन हमारे लिए अमूल्य है। हम आश्वस्त करते हैं कि आपदा के इस समय मे सरकार पूरी तत्परता व प्रतिबद्धता से आपके से खड़ी है।
*प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री, खिले चेहरे*
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम, एसपी, सीडीओ संग मिहींपुरवा पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील प्रशासन द्वारा मिलपुरवा में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित होने वाला भोजन पैकेट तैयार किए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता भी परखी। प्रभारी मंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर समय सरकार उनके साथ’ होने के भरोसे के साथ खाद्यान्न किट वितरण किया। इस दौरान विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि डीएम के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावितों को कृषि निवेश वितरण एवं अन्य जरूरी सहायताए योजनाबद्ध ढंग से कराई गई, निश्चित रूप से पूरा प्रशासन बधाई का पात्र है।