(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया- भीरा रोड पर युद्धस्तर पर चला मरम्मत का कार्य, बाइकों का संचालन शुरू।पुलिया से गुजरने लगे छोटे वाहन, लेकिन अभी रोड पर पानी का बहाव तेज है।विधायक रोमी साहनी के निर्देश के बाद 24 घंटे में कटी पुलिया की हो गई मरम्मत ।पलिया भीरा रोड पर अभी यात्रा करने से बचें, क्योंकि पानी का बहाव तेज है।