(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 13 सितंबर। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत मीरपुर में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित “आस्था प्रेरणा लघु उद्योग” टीएचआर प्लांट (टेक टू होम राशन) का निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने प्लान्ट संचालन और उत्पादन के सम्बन्ध में प्लांट की संचालक दीदीओ से वार्ता की। टीएचआर निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर राशन गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पोषण बनाने वाली मशीन और उसकी प्रक्रिया, अनाज आदि की जानकारी ली। पोषण के मानकों को पूरा रखने का निर्देश दिया। साफ-सफाई व मानकों का ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पोषण आहार बनाकर स्वावलंबन की नई इबारत लिख रही हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएम को प्लांट के आसपास चीटियां दिखी तो साफ सफाई के प्रति सचेत करते हुए अपने सम्मुख साफ-सफाई कराई। निर्देश दिए कि मशीनों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती जाए। इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने वजन मशीन से प्रोडक्ट का वजन करवाया और तैयार पुष्टाहार की गुणवत्ता भी परखी। निर्देश दिए कि प्लांट पर निर्मित होने वाले पुष्टाहार की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। निरीक्षण में प्लांट संचालित और क्रियाशील मिला। इस दौरान उपायुक्त स्वत रोजगार जितेंद्र कुमार मिश्र, एडीएसटीओ सूर्य प्रकाश, एडीओ आईएसबी विजय अवस्थी, सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी, ग्राम प्रधान विकास वर्मा मौजूद रहे।