(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी,) पलिया- भीरा रोड राष्ट्रीय हाईवे न. 731 पर आज10:00 बजे के बाद से अतरिया गांव और शारदा नदी पुल के बीच सड़क पर हो रहे शारदा नदी के पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णतः बंद कर दिया गया है। 4.61लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा का बढ़ा जल स्तर। जब-जब बनबसा बैराज से शारदा नदी में पानी छोड़ा जाता है सड़क पर पानी बहने लगता है। 8 जुलाई से यह मार्ग आवा गमन के लिए प्रतिबंधित रहा था। सितंबर में कुछ दिनों के लिए चालू हुआ था लेकिन पहाड़ों पर हुई वर्षा के कारण बनवास बैराज में पानी बढ़ने पर पानी छोड़ने से सड़क पर तेज गति से पानी बहने लगा। मार्ग आवागमन के लिए बंद है। तहसील पलिया क्षेत्र के शारदा नदी के किनारे बसे गांवों में भी पानी बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है ।प्रशासन इसके लिए सक्रिय है और ग्रामीणों को पहले ही सूचना दे दी गई है। शारदा नदी के पानी की तेजधार में रोडवेज बस जो सवारियां लेकर पलिया आ रही थी पानीकी तेज धार में फंस कर सड़क के किनारे झुक गई और पलटते -पलटते बच गई। सवारी बस से उतरकर पलिया तक किसी भी तरह पहुंची ।पलिया से भीरा की तरफ जा रहा टैंकर भी पानी के बहाव से पलट गया उसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। सड़क पर किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित है ।उपजिला अधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने बनबसा बैराज से पानी छोड़ने की जानकारी देते हुए बताया था कि सड़क पर पानी बढ़ सकता है इसलिए उस पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है। शारदा नदी से प्रभावित होने वाले गांवों में भी लोगों को मुनादी करके अलर्ट कर दिया गया है कि ऊंचे स्थान पर निकल जाए नदी का पानी और भी बढ़ सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *