(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) महाराजा अग्रसेन युवक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समारोह में शपथ दिलाई गई। अग्रसेन धर्मशाला के सभागार में आयोजित समारोह में सबसे पहले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित वहां मौजूद वरिष्ठ जनों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख व्यवसायी निरंजन लाल अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महामंत्री संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष नवीन जैन और व्यवस्थापक अशोक जैन आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पश्चात महाराजा अग्रसेन के बारे में बताया। समारोह में चांद कुमार जैन, श्रीकृष्ण सिंघल, गोपाल गोयल, कैलाश गर्ग, किशन बंसल प्रदीप गोयल रमेश गर्ग घम्मू ऋषि बसल सुरेंद्र गर्ग साधूराम अग्रवाल कपिल गर्ग प्रेमप्रकाश अग्रवाल एड., राकेश गर्ग पप्पी व बृजमोहन अग्रवाल, आशीष गर्ग, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राम रूप मित्तल व संचालन विनय गर्ग ने किया।