(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 10 सितंबर। मंगलवार सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम संग ब्लॉक नकहा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय
हर्रौवा व बाजूडीह और संविलियन विद्यालय सिरैंचा सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ -आईसीडीएस भारत प्रसाद, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम डीएम 08.40 बजे प्राथमिक विद्यालय हर्रौवा पहुंची, जहां उन्होंने रसोई कक्ष देखा, जहां रसोईया द्वारा दाल-चावल तैयार किया जा रहा था। सब्जीयुक्त दाल न बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। पूछने पर बताया कि जब सब्जी मिल जाती है, तब डाल देते हैं। *सब्जीयुक्त दाल न बनाए जाने पर प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश वर्मा का स्पष्टीकरण तलब किया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के सहायक अध्यापक शिल्पी अग्रवाल अनुपस्थित मिली, डीएम ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।* उन्होंने बच्चों की किताबें देखी और वाटिका पुस्तक पढ़वाकर रीडिंग स्किल भी जांची। निरीक्षण में पाया कि शिक्षकों को कक्षा व विषय आवंटित नहीं है। निर्देश दिए कि शिक्षकों को कक्षा और विषय आवंटित किया जाए।
बच्चों से संवाद के दौरान डीएम ने छात्र आदेश राज के हाथ में स्किन संबंधी दिक्कत दिखी, तत्काल चिकित्सक से इलाज कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जाना कि स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम कब आई थी। सीएमओ को निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम नियमानुसार स्कूलों का विजिट अवश्य करें। डीएम ने उपस्थिति पंजिका से बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन भी किया। इस दौरान 110 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 70 बच्चे मौजूद मिले।
इसके बाद डीएम 09.02 बजे पीएस बाजूडीह पहुंची, जहां उन्होंने रसोईकक्षा देखा, रसोईया रामप्यारी लौकी डालकर दाल तैयार करती मिली। डीएम ने रसोई कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को कहा। क्लास में पहुंचकर बच्चों की पुस्तक देखी। निर्देश दिए कि क्लास में जिस विषय को पढ़ाया जा रहा तो शिक्षक सुनिश्चित करें कि उस दौरान बच्चे उस विषय की किताब अवश्य खोल कर बैठे। उन्होंने बच्चों से पुस्तक भी पढ़वाई।
कक्षा चार की क्लास में शिक्षिका अर्चना सिंह मैथ्स पढ़ाती मिली। डीएम ने बच्चों से जाना कि मैथ्स की बुक सबके पास है। बच्चों ने पुस्तक के हाथ में उठाकर पुस्तक होने की पुष्टि की। बच्चों की गणित में समझ को भी जांचा, परखा। निर्देश दिए की कमजोर बच्चों को आगे बैठकर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानाध्यापक से जाना कि सफाई कर्मी आते हैं। जवाब मिला मैम कोई फिक्स दिन नहीं है मगर आते है।
इसके बाद करीब 09.20 बजे डीएम संविलियन विद्यालय सिरैंचा पहुंची, जहां *तीन दिनों से बिना सूचना के अनुदेशक अभिषेक जायसवाल अनुपस्थित मिले। इस पर मानदेय बाधित करने के निर्देश दिए।* कक्षा 06 की क्लास में पीछे की सीट पर बैठी छात्र अनुष्का सिंह से पुस्तक पढ़वाई। चार बच्चे बिना यूनिफार्म के मिले। निर्देश दिए कि प्रयास किया जाए कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में आए।
उन्होंने हर कक्षा कक्ष में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षिका डायरी एवं शिक्षक संदर्शिका का अवलोकन किया। उन्होंने क्लास में लगी स्मार्ट बोर्ड की क्रियाशीलता के विषय में भी बच्चों से जानकारी ली।
*डीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हर्रौवा व सिरैंचा विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ाती मिली। उपस्थित बच्चो से रंगो की पहचान जानी। यहां नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। उन्होंने बच्चों से जाना कि उन्हें फल और दूध मिलता है। जवाब मिला जी मैम। डीएम ने केंद्र की पंजिकाओ का अवलोकन कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री से आंगनबाड़ी केंद्र में कुल नामांकित बच्चों की संख्या, हॉट कुक, नए पंजीकरण की जानकारी भी ली।