पलिया कलां (खीरी) पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता रहे भगवान स्वरूप अवस्थी (90) का उनके निवास स्थान पर मोहल्ला किसान -1 का आज प्रातः निधन हो गया। इधर काफी दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे अभी 6 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक दिवस पर उनके घर जाकर उनको माला पहनाकर और चेक देकर सम्मानित किया था। श्री अवस्थी जी के निधन से पूरा परिवार दुखी है उनके संबंधी, नगर क्षेत्र के शिक्षक समाज के तथा उन के मित्र ,सहयोगी बहुत दुखी है ।और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। तथा पारिवारिक जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
उनका अंतिम संस्कार लगभग 3:00 बजे शारदा नदी के तट पर संपन्न होगा।