(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी बाघ के हमले से घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को फोन करके बताया कि खाने के पैसे खत्म हो गए हैं, दवाई के पैसे खत्म हो गए हैं, विधायक फोन सुनते ही मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीज रामू से मिलने पहुंचे,और दी 25000 पच्चीस हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता।
कुछ दिन पूर्व ग्राम लगदहन में बाघ के हमले से घायल रामू पुत्र स्व0जमुना प्रसाद, जोकि कई दिनों से लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को खाने और इलाज के लिए जानकारी दी कि चंदा डाल कर पिता का इलाज करवा रहें हैं, और पैसे खत्म हो गए हैं तो विधायक रोमी साहनी तुरन्त पहुंचे मेडिकल कॉलेज, वहां डॉक्टरों से उनकी देखरेख की जानकारी ली और अच्छा इलाज कराने की बात कही एवं 25000 पच्चीस हजार रुपए अपने पास से दिए, और कहा आगे भी पूरी मदद करूंगा, इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मरीज रामू और उसकी पत्नी विधायक को देखकर रोने लगे तो विधायक रोमी साहनी ने आश्वासन दिया कि आगे भी हर सम्भव मदद करूंगा।