पलियाकलां- (खीरी) दिनांक सितंबर 8.9.2024 को बाद दोपहर समय लगभग 3.45 बजे एक जेसीबी नं. UP31AT8013 चालक फुरकान पुत्र, मुजुल्ला ग्राम किरियारी व टैक्टर महिन्द्रा लाल ट्राली मिट्टी हुई जिसका न. UP31AC 4172 चालक आदित्य कुमार पुत्र तारिफ सिंह ग्राम सोहक व ट्रैक्टर ट्राली खाली चालक नहीम पुत्र नसीर निवासी ग्राम ताजपुर ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला चेचिस नZ15T 215T691744 जो गाड़ी पर अंकित नहीं है। सभी लोगों से कागज व डीएल मांगे किसी के पास कागज नहीं मिले। और न कोई परमिट व परमीशन थी। मिट्टी खोदकर ग्राम बरैचा से माना खेड़ा ताजपुर ले जा रहे थे। थाना कोतवाली मोहम्मदी में सुपुर्दगी में अग्रिम कार्यवाही हेतु दे दिया गया है।