(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी,दिनांक 08.09.2024 को दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मोहम्मदी रेज के अन्तर्गत वन क्षेत्र से बाहर विचरण कर रहे बाघ को रेस्क्यू करने हेतु क्षेत्र की कॉम्बिंग करायी गयी। कॉम्बिंग के दौरान ग्राम सभा बघमरा और काजरकोरी के कृषि क्षेत्र में बाघ के पगमार्क पाये गये। पागमार्क देखे जाने की दशा में सर्वप्रथम ग्रामवसियों को सर्तक किया गया। उन्हे प्रभावित क्षेत्र में समूह में जाने की सलाह दी गयी। ग्राम में गोष्ठी आयोजित कर वन्यजीव के स्वभाव से परिचित कराते हुये सुरक्षा के उपाय बताये गये। उपरोक्त क्षेत्र भी गन्ने से आच्छादित है। टीम द्वारा क्षेत्र की सघन तलाषी की गयी।
वन कर्मियों की टीमें उपरोक्त से साथ ग्राम इमलिया, घरथनियां, मूड़ाजवाहर, मूड़ा अस्सी, बांसगांव के अन्तर्गत क्षेत्रों की सतत् निगरानी कर रही हैं। दक्ष गंगवार पशु चिकित्साधिकारी पीलीभीत टाईगर रिजर्व के साथ वनकर्मी बाघ को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं। सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी कैमरा ट्रैप एवं ड्रोन से भी करायी जा रही है।
(संजय कुमार बिश्वाल)
प्रभागीय वनाधिकारी
दक्षिण खीरी वन प्रभाग