(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 07.09.2024 को दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मोहम्मदी रेज के अन्तर्गत बाघ प्रभावित क्षेत्र ग्राम इमलिया, घरथनियां, मूड़ाजवाहर, मूड़ा अस्सी, बांसगांव की कॉबिंग करायी गयी। इसके साथ ही जागरूकता हेतु वनकर्मियों ने प्राथमिक विद्यालय इमलिया में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। वनकर्मियों ने मौके पर वन क्षेत्र से बाहर निकले वन्यजीवों के स्वभाव से परिचित कराया एवं उनसे सुरक्षा के उपाय भी बताये। दक्ष गंगवार पशु चिकित्साधिकारी पीलीभीत टाईगर रिजर्व के साथ वनकर्मी बाघ को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं। सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी कैमरा ट्रैप एवं ड्रोन से भी करायी जा रही है।
(संजय कुमार बिश्वाल)
प्रभागीय वनाधिकारी
दक्षिण खीरी वन प्रभाग