प्रिय नगर वासियों
आप को सूचित करना है कि श्री गणेश चतुर्थी का पूजन एवं मूर्ति की स्थापना दिनांक 7 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे श्री राम मन्दिर (ठाकुरद्वारा) मोहल्ला बाजार द्वितीय, पलिया कलां (खीरी) में की जायेगी। मूर्ति स्थापना से पूर्व श्री गणेश जी की प्रतिमा श्री राम लीला मैदान स्थित श्री राम लीला बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रांगण से धूम धाम बैण्ड बाजा सहित भक्तजनों के साथ प्रातः 8:45 बजे चलकर स्टेशन रोड माल गोदाम रोड नगर पलिका रोड से होती हुयी श्री राम मन्दिर ठाकुर द्वारा पहुंचेगी । अधिक से अधिक भक्तजन इसमें शामिल होकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम :-
7 सितम्बर 2024 दिन शनिवार से दिनांक 11 सितम्बर 2024 दिन बुधवार तक श्रीवृन्दावन धाम के पं० दीपक शास्त्री जी के मुखार बिन्दु से संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा प्रतिदिन शाम को 7:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। 12 सितम्बर 2024 दिनं गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे मूर्ति विसजन व भण्डारा शारदा नदी तट पर। आप से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम में सपरिवार अपनी गरिमामयी से उपस्थिती से उपस्थित होकर प्रभु का अर्शीवाद प्राप्त करें।
निवेदक :- पुजारी श्री राम मन्दिर (ठाकुरद्वारा) पलिया कलां-खीरी एवं समस्त सेवादार एवं भक्तजन ।
2 Reply