
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) आज दिनाँक 02/09/2024 को श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में एच.आई.वी. / एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा० रामप्रसाद मौर्य यौनरोग परामर्शदाता जिला चिकित्सालय लखीमपुर, जितेन्द्र सिह परियोजना प्रबन्धक एच.आई.वी./ टी०बी० पलिया कलॉ तथा श्रीमती शालिनी मिश्रा एच.आई.वी. परामर्शदाता सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पलिया कलों ने छात्र/छात्राओ को एच.आई.वी./एड्स से बचाव के कारण एवं निवारण पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी मुख्य रूप से चार की बात के अन्तर्गत एच.आई.वी./ यौन रोग के लक्षण एवं बचाव पर केन्द्रित थी। संगोष्ठी में चीफ प्राक्टर डा० वसीम खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल ने आये हुए सभी अतिथियो एवं वक्ताओ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर इतिहास के असि० प्रोफेसर रविभूषण सिंह, वरिष्ठ सहायक विश्राम, कनिष्ठ सहायक आकर्ष विश्वकर्मा अजय कुमार यादव अशोक, धोखेराम परविन्दर एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ भारी संख्या में मौजूद रही।
