(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन पर  जन जागरण हेतु नगर में प्रभात फेरी निकाली,ततपशचात विद्यालय में इस विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ।इस अवसर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने कहा कि स्वावलंबी नारी सक्षम व सम्रद्ध भारत की आधार स्तम्भ है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने 2020 में नारी के गौरवशाली अतीत को जीवंत करने के लिये नारी नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का ध्येय दिया था।आज हम सभी इसी को साकार करने के लिये कृतसंकल्पित हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम ने कहा कि नारी शक्ति भारत का स्वर्णिम अध्याय है। देश की नारी शक्ति को शिक्षित एवं संस्कारित करने के लिये नेतृत्व कटिबद्ध है।नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि बालिकाएं देश के आदर्शों व मानबिन्दुओं को आत्मसात करने पर ही देश व समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका अदा कर सकती हैं।तहसीलदार आरती यादव ने कहा कि नारी शक्ति ने समय समय पर देश को दिशा व दशा देने का ऐतिहासिक कार्य किया है।हमारी बालिकाओं को पश्चिमी सभ्यता से दूर रहकर भारतीय सभ्यता व संस्क्रति का अनुसरण करना चाहिए।तभी हमारे देश में रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती, रानी चेनम्मा व पीटी उषा जैसी महान आत्माओं को उद्भव हो सकेगा।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि आज नारी शक्ति को पिता व ससुराल की बैशाखी छोड़कर मर्यादा में रहकर भारतीय मूल्यों को स्वीकार करते हुये स्वावलंबी बनना होगा।तभी भारत विकसित राष्ट्र बन सकेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र चौधरी ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।प्रातः छात्राओं की रैली को उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व नगर पालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्राओं ने मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड व संपूर्णानगर रोड होते हुए मुख्य बाजार से होते हुये नगर के लोगों को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिये जागरूक किया।समस्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा का वन्दनीय योगदान रहा।इस अवसर नगर प्रभारी संचित यादव,महिला आरक्षी रेणुका चौहान, प्रगति,मोहनी देवी सहित कोतवाली व विद्यालय के स्टाफ की सार्थक उपस्थिति रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *