(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -(खीरी )पलिया नगर में श्रीरामलीला दशहरा मेला -2023 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है आज 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को रामलीला आयोजन में सुविख्यात श्रीकाशी आदर्श रामलीला मंडल रायबरेली द्वारा भगवान राम की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है आज श्रीराम लक्ष्मण भरत तथा शत्रुहन जी की शिक्षा दीक्षा को दिखाया गया है मेला दर्शकों ने उनके मंचन की बहुत ही अधिक प्रशंसा की ।श्री रामलीला दशहरा मेला पलिया 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चलता रहेगा।