(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी ) 22 अगस्त पलिया -भीरा मार्ग एन एच 731 पर बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 8 जुलाई से यह मार्ग पानी से प्रभावित है आवागमन बंद है। बीच में एक-दो दिन अब आगमन शुरू हुआ पर फिर पानी बढ़ जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया है ।कई मोटरसाइकिल चालक पानी में बह गए पर उनको वहां पर उपस्थित लोगों ने निकाला है। बाढ़ को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ पूर्ण रूप से तैनात कर दी गयी है ।यह जानकारी उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने दी।