(ओमप्रकाश ‘सुमन) पलियाकलां- (खीरी)उप्र उद्योग नगर व्यापार मंडल के चुनाव कार्यक्रम में कल दिनांक 20 अगस्त को होंगे नामांकन।अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए होंगे नामांकन।सुबह 10 बजे से 2 दो बजे तक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगी नामांकन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी/जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी रहेंगे मौजूद।अध्यक्ष पद के लिए अनूप मिश्रा व धीरज गुप्ता के नाम की हो रही चर्चा।महामंत्री पद पर राजीव गुप्ता, आशीष अग्निहोत्री व संदीप बंसल के नामों की चर्चा, वहीं निवर्तमान महामंत्री चांद कुमार जैन फिर से ठोकेंगे ताल।चुनाव प्रभारी उदयवीर सिंह ने दी चुनावी कार्यक्रम की जानकारी।इस बार चुनाव को लेकर व्यापारी मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, 1377 व्यापारी चुनेंगे अपना अध्यक्ष और महामंत्री।