(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)थाना मोहम्मदी क्षेत्र में आज दिनांक 19/8/24 को समय लगभग 17.00 बजे स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की गुलौली मोड़ गोला शाहजहांपुर रोड पर एक एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर उप निरीक्षक देशराज सिंह मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि इको रंग सिल्वर न0 UP 27 BK 5361 शाहजहांपुर की तरफ जा रही थी गुलौली मोड पर अचानक गेट खुलने से मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी27बीके 9361 इको गाड़ी के गेट से टकरा गई ।जिससे मोटरसाइकिल चालक नीरज दीक्षित पुत्र किशोर दीक्षित निवासी नहरौला थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर को चोट लगी थी । जिन्हें इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मोहम्मदी भिजवाया गया है जहां से जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *