(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस आज दिनांक 15-08-2024 दिन गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी में 15 अगस्त का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर विद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातःकाल 9 बजे ध्वजारोहण , राष्ट्रगान व भारत माता के उद्घोष के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि महानुभाव , प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। विद्यालय की बहनों ने अभिनय के माध्यम से मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया साथ ही बहिनों द्वारा अतिथियों को तिलक बैज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथि स्वागत में बहिनों द्वारा मधुर स्वर मे स्वागत गीत गाया गया इसके पश्चात भैया/बहिनों द्वारा अभिनय गीत – चाक धूम धूम, गीत गायन , सलाम उन शहीदों को , अभिनय गीत – सुनो गौर से दुनिया वालो, अटल जीने कहा था, देश रंगीला मेरे देश की धरती, ये देश मेरे, स्वविचार – भैया हरीपुष्प द्वार, बहिन साक्षी त्रिपाठी, सौम्या शुक्ला, लवकुश कथा, एकल गीत प्रस्तुत किए गए । आए हुए नगर के सभी सम्मानित अतिथिगण संरक्षक कृष्ण कुमार मालपानी, अध्यक्ष चाँद कुमार जैन, प्रबंधक बचन तिवारी जी , सह-प्रबंधक शिवपाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष के. बी.गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष डॉ. हरीश आनंद, सदस्य महेन्द्र प्रसाद गुप्त, नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला जी , सदस्य सुहानी शुक्ला राजेंद्र तिवारी ,सुभाष दास प्रतिष्ठित व्यापारी विजय नरायण महेन्द्रा , पत्रकार बंधु व नगर के सम्मानित गणमान्य अभिभावक/बंधु भगिनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रबंधक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे विद्यालय ने जो यश प्राप्त किया है उसमे किसी एक का नहीं बल्कि आप सभी का पूर्ण सहयोग रहा है। रिक्शा चालकों का अंग वस्त्र देकर सम्मान करते हुए प्रबंधक ने बताया कि ये हमारे विद्यालय के सिर मौर है जो प्रतिदिन समय से बच्चों को सुरक्षित घर से विद्यालय व विद्यालय से घर ले जाने का कार्य करते है। सुभाष दास ने अपने उद्बोधन में कहा की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है अनुशासन यदि हम अपने जीवन में अनुशासन का ठीक प्रकार से पालन करते तो हमें प्रत्येक कार्य में सफलता अवश्य ही मिलती है। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना की। आज ही अतिथि महानुभावों की उपस्थिति में विद्यालय में आये नवीन घोष का भी उद्घाटन किया गया। पुरातन छात्र भैया संदीप व उनकी टीम के द्वारा पठन-पाठन की सामग्री विद्यालय के भैया बहनों को वितरित की गयी। अध्यक्ष ने आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया । शान्ति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed