(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) 8 जुलाई से बाढ़ के कारण सड़क पर पानी चलने के कारण एन एच 731 पलिया -भीरा राष्ट्रीय मार्ग पर बसों का संचालन बंद चल रहा है। आज भी बसों का संचालन शुरू करने का प्रयास किया गया । पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी ।जब तक एन एच एआई बस संचालन के लिए इस मार्ग का एनओसी नहीं देता है तब तक संचालन नहीं होगा। एसडीएम पलिया ने कहा है कि हम प्रयास करते हैं कल 16 तक एन ओ सी मिल जाए तभी इस मार्ग पर बसों संचालन शुरू हो पाएगा।