(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 14.8.2024 दिन बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अपने पलिया नगर के विद्यालय श्रीतेज महिंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, पलिया माँटेसरी से लगभग 1000 भैया/ बहनों ने सहभाग किया । जिसका पथसंचालन श्री तेज महिंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग तहसील रोड स्टेशन एवं माल गोदाम रोड से होकर मेला सिंह चौराहा से होते हुए रामलीला मैदान मे जलपान वितरण के पश्चात समापन हुई। जिसमें भारत माता के जयकारों व शहीदों के नारों से विद्यालय प्रांगण सहित पूरा पलिया नगर गूंज उठा तिरंगा यात्रा नगर संभ्रांत व्यक्ति विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी,अध्यक्ष चाँद कुमार जैन पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय महिंद्रा जी, सह प्रबंधक शिव पाल विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, पलिया नगर के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला, जिला प्रचारक शिव प्रकाश , पलिया नगर के प्रचारक योगेंद्र , सह नगर कार्यवाह पंकज नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह स्वयं सेवक अनुपम , उदय,पारिजात ,एवं आगंतुक बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर प्रत्यक्ष सहभाग किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *