(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां -खीरी दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर  रेंज के ग्राम चल तुआ  थाना शेरामऊ पीलीभीत में एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने मार दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपी (60 )पुत्र पूजन निवासी ग्राम चलतुआ हुआ खेत को बचाने के लिए गांव के बाहर सो रहा था

 उसके पास दो-तीन जंगली हाथी पहुंचे दो हाथी तो लौट  वापस चले गए एक हाथी ने उसे उठाकर चारपाई से पटक दिया और उसकी मौत हो गई  ।यह घटना रात्रि 2:00 बजे के करीब की बताई जाती है। चलतुआ गांव जंगल के कोर जोन में बसा हुआ है और जंगल से घिरा हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *