(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 06.8.2024 को शासन द्वारा चलाए जा रहे माननीय राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व पत्र स0 एसी-3 (बाल श्रम उन्मूलन अभियान )2024 दिनांकित 31.5.2024 पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06.08.2024 को पुलिस अधीक्षक, गणेश प्रसाद साहा जनपद लखीमपुर खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना AHTU खीरी से प्रभारी उप निरीक्षक राम अवतार हेड कांस्टेबल राजेश कुमार , श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी एंव प्रियंका वर्मा, चाइल्ड लाइन से अखिल दीक्षित अनुज की संयुक्त टीम द्वारा थाना खीरी, नीमगांव क्षेत्र में भिन्न स्थानों पर स्थित होटल, मोटर एव अन्य दुकानों में 05 बच्चे कार्य करते हुए पाए गये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित है एवं बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनैतिक देह व्यापार व मानव तस्करी तथा तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने हेतु आम जनमानस को जागरुक किया गया ।