(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी 05 अगस्त, लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली में एसएसआई पद पर तैनात स्थान्तरण के बाद मझगईं थाने का चार्ज लेते ही थाना अध्यक्ष दया शंकर द्विवेदी ने समस्त थाने में तैनात स्टाफ का लिया परिचय, थाने में तैनात डियूटी मुंशी और सभी आरक्षियों के साथ मीटिंग की। वही स्थाई निवासियों के साथ भी बैठक कर क्षेत्र वासियो की समस्या सुनी व माँगा सुझाव ।क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही है।