(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) झारखंड राज्य स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम की पवित्र यात्रा के लिए पलिया शहर से 52 नागरिकों का एक जत्था पलिया के स्टेशन चौराहे के निकट हांडा एजेंसी से काफी धूमधाम व हर्षोउल्लास से रवाना हुआ। बाबा धाम यात्रा जाने वाले यात्रियों को जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन, गोकुल धाम के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी राकेश गर्ग पप्पी, रोटरी क्लब अध्यक्ष गगन मिश्रा,
पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अंकुर गोयल एडवोकेट,विजय महेंद्रा समाजसेवी रवि गुप्ता, गोविन्द वर्मा, संदीप कोहली, नितिन गर्ग, दिव्यांश अग्रवाल,शेरा वर्मा,विनोद अग्रवाल नौगवां वाले, श्रीमती वर्षा गर्ग, श्रीमती नीतू बंसल, श्रीमती सीमा महाजन, श्रीमती ममता श्रीवास्तव आदि ने विधि विधान से तिलक पूजन कर, हर हर महादेव नामी अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मिष्ठान खिलाकर हर हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना किया। इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का अपना बड़ा ही महत्व है,बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, जिसे आमतौर पर बैद्यनाथ धाम भी कहा जाता है, भारत में बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है और इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है। झारखंड राज्य के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, साथ ही साथ यहीं माता सती के 52 शक्तिपीठों में से एक जहाँ माता का हृदय विराजमान है, यह शक्तिपीठ हाद्रपीठ के रूप में जानी जाती है। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, जिसे आमतौर पर बैद्यनाथ धाम के रूप में भी जाना जाता है, भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने से ही प्रत्येक व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है।

बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा को जाने वाले 52 यात्रियों क्रमशः
राकेश गर्ग पप्पी, संदीप बंसल उर्फ डब्बू, संदीप कोहली मोनू, लालता प्रसाद, नितिन गोयल, आकाश महेंद्रा,मनीष नाग, रामगोपाल वर्मा, अनिल मिश्रा, कल्याण प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, रमेश चंद गुप्ता,
शारदा प्रसाद, अमित कटियार, सुधीर गुप्ता, विपिन गुप्ता,तीरथ नाथ, राम नरेश, आदित्य महाजन, राजेश कुमार जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, विजय कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, दिनेश कुमार जायसवाल, रामू जायसवाल,रजनीश जायसवाल, विमलेश कुमार जायसवाल, आकाश कुमार जायसवाल,आकाश कुमार जायसवाल, हार्दिक जायसवाल, बलराम गुप्ता, प्रांशु वर्मा, संजय जैन, अभिषेक गुप्ता, शिवा गुप्ता, शोभित गुप्ता, नीतीश बंसल, आकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, निर्भय गुप्ता, शेखर गुप्ता, मुकेश मौर्य,आशीष मौर्य, अनिल मौर्य, अमित मौर्य, नमन वर्मा, सौरव राजपूत, अमित गुप्ता, अंशुमान गुप्ता, मुदित शर्मा, संतोष काफी वाले, दीपक गुप्ता, आकाश सिंह उपरोक्त सभी शिवभक्त पलिया से झारखंड राज्य स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को आज होंडा एजेंसी निकट पुलिस चौकी चौराहा से निजी कारों के द्वारा शारदा पुल तक व उसके आगे बस से रवाना हुए।

Share