(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी सी. आई. एस. सी.ई. द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कैरम टूर्नामेन्ट का आयोजन गुरुकुल ऐकेडमी पलिया कलाँ खीरी की मेजबानी में किया गया। जोनल लेवल की इस प्रतियोगिता में गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया व लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर के छात्रों ने प्रतिभागिता की। गुरुकुल ऐकेडमी के अण्डर-14 सिंगल (छात्र) में नमन सोनी व अयांश मिश्रा ने गोल्ड मैडल, सि‌द्धांत गुप्ता व अक्षज गुप्ता ने सिल्वर मैडल जीता। अण्डर-14 डबल में दीप्ति अरोडा, योग्यता पाण्डेय ने सिल्वर अयांश मिश्रा व लक्ष्य प्रजापति में गोल्ड मैडल जीता।

अण्डर-17 सिंगल में विदित कुमार व सूफियान अहमद, अण्डर-17 डबल में ईशा वैश व विदित ने गोल्ड मैडल जीता।

अण्डर 19 सिंगल में हर्षित मधेशिया ने सिल्वर तथा डबल में’ सुपर्णा मण्डल व हर्षित मधेशिया ने गोल्ड मैडल जीता। सभी विजयी खिलाड़ि‌यों को बधाई देते हुए विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि प्रतिभा किसी परिस्थिति के कारण रुकती नहीं। वह प्रदर्शित हो जाती है। आवश्यकता है तो केवल प्रयासों की। कैरम टीम कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि रीजनल लेवल पर खेलने के लिए खिलाड़ी सेण्ट थॉमस स्कूल, कानपुर जाएंगे।

Share