(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 23 जुलाई। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित माह जून 2024 की प्रगति आख्या के आधार पर कम रैंक प्राप्त कार्यक्रमों की सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार शाम को विकास भवन सभागार में समीक्षा की संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों को महीने की अंतिम तिथि तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन समय सीमा के बाद लंबित न रहे। फसल बीमा योजना में किसानों के फसल नुकसान के दावों को समय के अंदर भुगतान कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा सभी BMM को लक्ष्य निर्धारित कर उनके कार्यों साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के शत-प्रतिशत बैंक खाते खुलवाकर उन्हें सशक्त, क्रियाशील बनाने के लिए निर्देशित किया।

सीडीओ ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की स्थिति के बेहतर करते हुए रैंकिंग में उज्ज्वल से उत्कृष्ट तक लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देशित किया। गांव को उज्ज्वल से उत्कृष्ट में लाकर मॉडल बनाए। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवक्ता, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नियमित निरीक्षण करने, विद्यालयों में कालाकल्प के पैरामीटर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। ओडीओपी योजना के अन्तर्गत एजेन्सी न चुने जाने पर रोष जताते हुए एजेन्सी का जल्द से जल्द चुनकर इसके लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देशित किया। सभी विभाग माह जुलाई की ऑनलाइन प्रगति 30 जुलाई तक डीएसटीओ को उपलब्ध कराएं।

बैठक में डीडीओ, उपायुक्त स्वतः रोजगार, डीएसटीओ, डीपीआरओ के अलावा अन्य विभागों के जनपदीय अधिकारी उपस्थित हुए।

Share