(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी प्रशासन द्वारा नियमित सूचना दी जा रही है कि पलिया -भीरा मार्ग किसी भी प्रकार के वाहन निकालने योग्य नहीं है। क्योंकि आज पानी फिर बढ़ गया है और सड़क पर से पानी चलने लगा है । यह सब सूचना देने के बावजूद भी कुछ लोग अपने मनमानी करते हैं। इस संबंध में कोतवाल पलिया ने दोनों ट्रालियों को सीज करके थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। अवैध ढंग से चलाया जा रहे वाहन किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए पलिया भीरा मार्ग दुपहिया वाहन या किसी भी प्रकार के वाहन संचालन के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित है। पलिया- भीरा मार्ग पर बार बार प्रचार प्रसार के बावजूद ईंट की ओवर लोड दो ट्रैक्टर ट्रालियां घुस गई। दोनो सीज की गई है। आवा गमन हेतु पलिया -निघासन मार्ग का इस्तेमाल करें। पलिया कोतवाली पुलिस।

Share