(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी ) महोत्सव यानी पेड़ों का त्यौहार, प्रतिवर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाता है भारत में एक सप्ताह के इस वनरोपण के वन महोत्सव की शुरुआत कन्हैयालाल मानिक लाल मुंशी जी ने की थी। इसी क्रम में आज बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया में भी सौरीष सहाय (IFS) प्रभागीय वन अधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग , IFSअपूर्व दीक्षित, क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव बाबू सरोज तथा समस्त वन विभाग कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पलिया नगर पालिका के नगर अध्यक्ष के बी गुप्ता, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया के प्रबंधक , प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ, एनसीसी, स्काउट, तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share