(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां , (खीरी) उत्तर प्रदेश, 13 जून 2024: द इंडियन एकेडमी पलिया खीरी, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के दसवें दिन शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नीरज पुणेठा, कैंप कमांडेंट लखनऊ, इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्होंने शिविर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात, उन्होंने कैडेट्स के साथ बातचीत की और उनके अनुभव साझा किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की। इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सभी ने इनकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ब्रिगेडियर नीरज पुणेठा ने शिविर के सफल आयोजन और प्रतिभागियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देते हैं बल्कि राष्ट्रीय एकता को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ। इसके बाद ब्रिगेडियर नीरज ने अधिकारियों के साथ रात्रिभोज किया और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

इस अवसर ने न केवल कैडेट्स को प्रेरित किया बल्कि उन्हें भविष्य में अपने देश की सेवा के लिए तैयार होने का संकल्प भी दिलाया।

Share