(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

             पलिया कलां (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया द्वारा अगैती गन्ना प्रजाति बुवाई हेतु ग्राम बसंतापुर निवासी कृषक जगतार सिंह के यहां अक्टूबर गन्ना बुवाई के लिए कोल0 14201 की कृषि ट्रे मे नर्सरी तैयार कराई गई।

इस विधि मे गन्ना बीज को एक आंख कटर द्वारा काटकर कृषि ट्रे में भर कर रखा गया, जिसको तैयार खेत में ले जाकर ट्रांसप्लांटिंग द्वारा बोया जाएगा। इसके द्वारा कम बीज लगभग 1 एकड़ की बुवाई 5 से 7 कुंटल बीज लगता है ।जबकि सामान्य विधि से बुवाई में  30 से 35 कुंटल गन्ना बीज लगता है ।जिन खेतों में धान की फसल खड़ी है 15 दिनों के बाद खेत तैयार करके गन्ने की बुवाई करने से समय की बचत होगी ।गन्ना बीज को बड कटर द्वारा काटने से रोगी आंख को बाहर निकाल देने से बीज का चुनाव हो जाता है तथा बीज को थायोफिनाइट मिथाइल में डूबा कर बोने से फफूँदी  द्वारा लगने वाली बीमारी से बचाव हो जाएगा ।इस विधि से गन्ना बीज की नर्सरी तैयार करके कृषक भाई कम बीज उत्तम क्वालिटी व स्वस्थ गन्ना तैयार हो जाएगा ।चीनी मिल के वरिष्ठ उप प्रधान प्रबंधक(  गन्ना ) राजीव तोमर ने कृषकों को नर्सरी लगाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी।इस मौके पर गन्ना ग़ाम सेवक व काफी संख्या मे किसान उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *