पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में तहसील धौरहरा, ब्लॉक ईशानगर के केशव कमला महाविद्यालय खमरिया में भव्य कार्यक्रम आहूत हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। प्राचार्य ने बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामना दी। बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा के महत्व, उनके अधिकारों और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।
महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा विष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण, स्वावलंबन एवं प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिती को बेहतर करने, कन्या भ्रूणहत्या व बाल विवाह को समाप्त करने, प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज व आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्य कर रही है।
संरक्षण अधिकारी गंगा सागर ने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण का विरोध करेंगे। बेटा एवं बेटी में भेद करने वाली हर सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे। कन्या के जन्म का स्वागत करते हुए हर एक बेटी को पढ़ायेंगे। समुचित पोषण एवं गरिमामय व सशक्त जीवन प्रदान करने में सहायक होंगे।
डीसी निक्की गुप्ता ने बताया कि बालिकाओं, लड़कियों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम है “Our Time is now- Our rights Our Future” है। उन्होंने इस दिवस की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई।
कार्यशाला में वन स्टाफ केंद्र की प्रशासिका रश्मि चतुर्वेदी ने सीएम कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टाफ सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम बाल विवाह दहेज प्रतिषेध अधिनियम में स्थित महिला पेंशन हेल्पलाइन 1098, 1090, 181 आदि की जानकारी प्रदान की।