


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)7 जून 2024 को द इंडियन एकेडमी, पलिया खीरी में ईबीएसबी शिविर के चौथे दिन एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर अपराध और बैंकिंग धोखाधड़ी पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस सेमिनार में एसबीआई पलिया कलां के शाखा प्रबंधक सूबेदार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी उज्ज्वल शर्मा, और वित्त विभाग के पवन चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने बैंकिंग धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कमांडिंग ऑफिसर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ ने अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी प्रदान की, जबकि सहायक कमांडेंट 39 बटालियन एसएसबी पलिया कलां ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की भूमिका और कार्यों पर प्रकाश डाला। सेमिनार में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को प्रतिभागियों ने अत्यंत लाभकारी बताया। कॉन्फ्रेंस के दौरान कमान अधिकारी चित्र सेन, डेप्युटी कैंप कर्नल चौहान और मेजर कविता ने पलिया के सभी वरिष्ठ पत्रकारों से मुलाकात की जिसमे ओम प्रकाश ‘सुमन’, हरीश श्रीवास्तव, रामचंद्र शुक्ला , रमाशंकर, प्रशांत मिश्र , रजत और कई अन्य मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। अंत में श्री सुमन ने अधिकारियों को अपनी “यात्रा” नामक पुस्तक भेंट कर के सम्मानित किया।