
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलाियाकलां- (खीरी) गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां खीरी ने एक बार फिर से नये कीर्तिमान को प्राप्त किया है ।विगत सत्र 2022-23 से उत्तीर्ण छात्र अनमोल तिवारी, पल्लवी मिश्रा, मानव मित्तल जो कि विज्ञान वर्ग की बायो शाखा के छात्र हैं उन्होंने 2024 नीट (NEE परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपना स्थान सुनिश्चित किया है। यह तीनों विद्यार्थी विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों में से हैं। उन्होंने 2022-23 से गुरुकुल एकेड्मी से कक्षा बारह उत्तीण करके २०२५. में आयोजित नीट (NEET) की परीक्षा में सम्मलित हुए जिसमें अमोल तिवारी को 720 में से 656 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया 24726 रैंक प्राप्त की तथा पल्लवी मिश्रा ने 720 में से 658 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया 22676 रैंक प्राप्त की और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मानव मित्तल ने 720 में से 690 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया 404507 रैंक हासिल करके विद्यालय और पलिया क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं छात्रों को गर्व की अनुभूति हो रही है। यह तीनो अपनी पढ़ाई पूर्ण करके देश की सेवा में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान करेगें। और भविष्य में एक कुशल चिकित्सक की भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक एवं अध्यक्ष ने छात्रों को सम्मानित करके उनका मान बढ़ाया। विद्यालय प्रबन्धक के मुकेश अग्रवाल ने तीनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय निरन्तर इसी प्रकार से देश को अच्छ डॉक्टर एवं इंजीनियर तथा विभिन्न योग्यताओं वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ाता रहेगा। जिससे विकसित भारत का सपना साकार हो।