(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति को हरा-भरा बनाने व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल, चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा, प्रो. नीलम त्रिवेदी, प्रो. संजय कुमार, प्रो. विशाल द्विवेदी, डॉ. अमित कुमार, श्री विनयतोष गौतम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने परिसर में आम, सहजन, नीबू अशोक, जामुन, कटहल तथा सागौन के पौधे रोपित किये। एनएसएस प्रभारी प्रो. सुभाष चन्द्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “लैण्ड रीस्टोरेशन, डिजर्टीफिकेशन एण्ड ड्राट रिजिलियन्स के संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हम सबको भूमि जल एवं वनों के संरक्षण के साथ-साथ भूमि के मरूस्थीकरण को रोकना होगा और इसके लिये विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित एवं संरक्षित करना होगा। विद्यार्थी इसके लिये आगे आये और प्रकृति को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।

प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा जलवायु परिवर्तन, वनों के अंधा-धुंध कटान व पर्यावरण प्रदूषण के दुष्परिणामों के संदर्भ में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को रोपित पौधों की देखभाल करने व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधा अपने-अपने घर पर लगाने का संकल्प लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed